हर रोज़ जब यह काली रात भीतर से निकल कर बाहर आ जाती है
जाने कितने दर्द, जाने कितने टूटे ख्वाब तारों की तरह अपने दामन मे लपेटे हुए
चमकते रहते हैं जो, रात की मुस्कान बन कर
मै चान्द की तरह उसी रात के अन्धेरे में रोता रहता हूँ बिलकता रहता हूँ तड़पता रहता हूँ
अपने होठों पर एक अधूरी सी मुस्कान लिए
क्या खोया, क्या पाया, क्या बाँटा, क्या कमाया
हर लम्हे, हर एक पल का हिसाब करती मेरी ज़िन्दगी
जाने कब तक मुझे यों ही रौंधती रहेगी, जाने कब तक हिसाब लेती रहेगी मुझसे
मेरे बीते कल का
उन वायदों का जिनका ज़िक्र भी अब ज़हन को गँवारा नहीं
जिनकी आह अब तक कानो में गूँजती है
याद दिलाती रहती है पल-पल
चमकते टिमटिमाते तारों का, जो कभी मेरे मन की ताक़त हुआ करते थे
जो आज बस आँखों में एक स्थायी दर्द बन कर बहते रहते हैं
जाने कितने दर्द, जाने कितने टूटे ख्वाब तारों की तरह अपने दामन मे लपेटे हुए
चमकते रहते हैं जो, रात की मुस्कान बन कर
मै चान्द की तरह उसी रात के अन्धेरे में रोता रहता हूँ बिलकता रहता हूँ तड़पता रहता हूँ
अपने होठों पर एक अधूरी सी मुस्कान लिए
क्या खोया, क्या पाया, क्या बाँटा, क्या कमाया
हर लम्हे, हर एक पल का हिसाब करती मेरी ज़िन्दगी
जाने कब तक मुझे यों ही रौंधती रहेगी, जाने कब तक हिसाब लेती रहेगी मुझसे
मेरे बीते कल का
उन वायदों का जिनका ज़िक्र भी अब ज़हन को गँवारा नहीं
जिनकी आह अब तक कानो में गूँजती है
याद दिलाती रहती है पल-पल
चमकते टिमटिमाते तारों का, जो कभी मेरे मन की ताक़त हुआ करते थे
जो आज बस आँखों में एक स्थायी दर्द बन कर बहते रहते हैं
No comments:
Post a Comment