तुम कहो,
न मै कहूँ।
मै सुन सकूँ,
जो तुम सुनो।
जो तुम सुनो,
वो मै कहूँ,
जो मै कहूँ,
तुम सुन सको।
है रास्ते तो एक ही,
जो तुम चलो,
जो मै चलूँ।
फिर एक क्यों,
न साज़ हो,
जो तुम सुनो,
जो मै सुनूँ।
मै जो करूँ,
वो तुम करो,
जो तुम कहो,
मै वो करूँ।
फिर न गलत,
जो मै करूँ,
जो तुम करो,
है वो सही।
है एक ही,
दिशा मेरी,
वही दिशा,
जो तुम चुनो।
तो संग चले,
ये काफिला,
तुम खुश रहो,
मै खुश रहूँ।
हो साथ जो कि इस तरह-
कि तुम रहो,
तो मै रहूँ,
कि मै रहूँ,
तो तुम रहो..
न मै कहूँ।
मै सुन सकूँ,
जो तुम सुनो।
जो तुम सुनो,
वो मै कहूँ,
जो मै कहूँ,
तुम सुन सको।
है रास्ते तो एक ही,
जो तुम चलो,
जो मै चलूँ।
फिर एक क्यों,
न साज़ हो,
जो तुम सुनो,
जो मै सुनूँ।
मै जो करूँ,
वो तुम करो,
जो तुम कहो,
मै वो करूँ।
फिर न गलत,
जो मै करूँ,
जो तुम करो,
है वो सही।
है एक ही,
दिशा मेरी,
वही दिशा,
जो तुम चुनो।
तो संग चले,
ये काफिला,
तुम खुश रहो,
मै खुश रहूँ।
हो साथ जो कि इस तरह-
कि तुम रहो,
तो मै रहूँ,
कि मै रहूँ,
तो तुम रहो..
No comments:
Post a Comment